मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान ने खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र का दौरा कर मूंग उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ खातेगांव एसडीएम प्रवीण प्रजापति से मुलाकात कर कई सुझाव रखे।
प्रतिनिधिमंडल ने खरीदी केंद्रों पर मौजूदा अव्यवस्थाओं पर चिंता जताई और सुझाव दिया कि छोटे इलेक्ट्रिक कांटों के स्थान पर बड़े प्लेट कांटे लगाए जाएं, जिससे तुलाई में पारदर्शिता आए। साथ ही, खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाने और हर केंद्र पर प्रभारी की अनिवार्य नियुक्ति की मांग की गई। कांग्रेस ने यह भी कहा कि किसानों की सुविधा के लिए तुलाई के दिन ही बिल बनाना अनिवार्य किया जाए।
वाहनों की अनियंत्रित भीड़ से होने वाली असुविधा को रोकने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस बल की तैनाती की मांग की, ताकि ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था ठीक रहे। यूरिया और डीएपी जैसे आवश्यक खाद की उपलब्धता को लेकर भी चौहान ने चिंता जताई और कहा कि इनकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए।
नीमखेड़ा गांव के आंदोलनरत किसानों की समस्याओं को देखते हुए, वहां एक नया खरीदी केंद्र खोलने की मांग की गई ताकि किसानों को दूर नहीं जाना पड़े। इस मौके पर एसडीएम प्रजापति ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता गौतम बंटू गुर्जर, डॉ. ओम पटेल, मनीष पटेल, राजेश बिश्नोई, सुनील यादव चिमन बाता, नरेंद्र राजावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
