पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

मुख्य बिंदु (Highlights):

  • विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
  • परिवार व साथियों के साथ श्रद्धाभाव से की पूजा-अर्चना।
  • सावन माह को बताया शिवभक्ति का विशेष समय।
  • सभी के लिए सद्बुद्धि व सामर्थ्य की प्रार्थना की।
  • कई जनप्रतिनिधि भी दर्शन में हुए शामिल।

सावन के पवित्र महीने में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। अध्यक्ष तोमर अपने परिवार और सहयोगियों के साथ दर्शन के लिए पहुंचे और बाबा महाकाल से प्रदेश और देशवासियों के कल्याण की कामना की।

पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा—

“सावन भगवान शिव की आराधना का महीना है। बाबा महाकाल के चरणों में आकर अपार शांति और ऊर्जा की अनुभूति होती है।”

उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन में पूजा का सौभाग्य प्राप्त होना एक पुण्य अवसर है और वह सभी लोगों के लिए सद्बुद्धि और सामर्थ्य की प्रार्थना करते हैं।

आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत:

अध्यक्ष तोमर ने बाबा महाकाल की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि

“बाबा की कृपा से ही सेवा और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि उज्जैन की पावन भूमि में कदम रखते ही उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा और आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति:

इस विशेष पूजन अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और सावन के इस माहात्म्य को साझा किया।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.