HIGHLIGHTS FIRST

  • भोपाल में विश्व हिंदू परिषद की द्विदिवसीय प्रान्त बैठक
  • लव जिहाद, धर्मांतरण और गौ रक्षा पर विशेष चर्चा
  • शारदा विहार, केरवा डेम परिसर में जुटे विहिप, RSS और संत समाज के प्रमुख प्रतिनिधि
  • सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता की दिशा में बनी योजनाएं

भोपाल | 2 अगस्त 2025

स्थान: शारदा विहार, केरवा डेम, भोपाल

दिनांक: 2–3 अगस्त 2025

आयोजन: विश्व हिंदू परिषद – मध्यभारत प्रान्त

प्रमुख मुद्दे: लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ रक्षा, सेवा कार्य

प्रतिनिधि: सैकड़ों पदाधिकारी, संत, कार्यकर्ता

आधिकारिक जारीकर्ता: जीतेन्द्र चौहान, प्रान्त सह मंत्री

भोपाल के शारदा विहार, केरवा डेम परिसर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की द्विदिवसीय प्रान्त बैठक का शुभारंभ हुआ। यह बैठक हिंदू समाज के समक्ष खड़ी तात्कालिक और दीर्घकालिक चुनौतियों पर गंभीर विचार-विमर्श और आगामी योजनाओं की रचना के लिए बुलाई गई है।

बैठक की शुरुआत पूज्य संत श्री सुदेश शाडिल्य जी महाराज के “देवी सर्व भूतेषु” मंत्रोच्चार से हुई। उन्होंने युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने और उन्हें हिंदू संस्कारों, गौ रक्षा, तथा राष्ट्रधर्म से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें कांवड़ यात्रा पर हमले, लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण, और गौ हत्याएं शामिल हैं। साथ ही सेवा, संस्कार और सामाजिक समरसता के कार्यों का विस्तार तथा जलगांव में हुई केंद्रीय बैठक के निर्णयों पर कार्ययोजना बनाना भी प्रमुख उद्देश्य रहा।

उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
• पूज्य संत श्री सुदेश शाडिल्य जी महाराज
• श्री विमल जी गुप्ता, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (मध्यभारत)
• श्रीमती अर्चना सिकरवार, प्रांत उपाध्यक्षा, विहिप
• श्री नवल जी भदौरिया, प्रांत मंत्री
• श्री सुरेन्द्र जी, प्रांत संगठन मंत्री
• विभिन्न जिलों, विभागों और प्रांत स्तर के सैकड़ों प्रतिनिधि

बैठक पूरी तरह विहिप के मूल उद्देश्यों—हिंदू समाज का संगठन, उसकी रक्षा और सेवा—पर केंद्रित रही। इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या विरोध प्रदर्शन की सूचना नहीं मिली है।

बैठक की आधिकारिक जानकारी विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश और विहिप से संबद्ध सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए भी साझा की जा रही है।

  • बैठक का मुख्य संदेश:

“स्वधर्म में मरना भी कल्याणकारी है, परन्तु परधर्म भयप्रद है।” – पूज्य संत श्री सुदेश शाडिल्य

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.