मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के बोट क्लब में आयोजित “खेलो एमपी यूथ गेम्स” का भव्य शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की भव्य लांचिंग ओलंपिक खेलों जैसी रही है और इसका परिणाम भी बेहद सुखद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेलों, खिलाड़ियों और खेल मैदानों के उन्नयन के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों को लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों तक की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।

शुभारंभ समारोह में वॉटर प्रोजेक्शन, लेजर-शो, भव्य आतिशबाजी और कलाकारों शेफाली अल्वारेस और दिव्या कुमार की सुमधुर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गेम्स के लोगो, जर्सी, थीम सांग और शुभंकर (मैस्कॉट) का भी अनावरण किया।

मुख्यमंत्री के संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन इसलिए भी प्रशंसनीय है क्योंकि इसमें व्यापक जनभागीदारी दिखाई दे रही है, जो खिलाड़ियों को उत्साहित और प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने खेल संघों और खेल विभाग के संयुक्त समन्वय की सराहना की। मुख्यमंत्री ने खेलों में नवाचार के तहत पिट्टू जैसे ग्रामीण खेलों को शामिल करने का भी उल्लेख किया।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रतियोगिताओं में डेढ़ लाख खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। उनका मानना है कि “जो भी काम दिल से किया जाए, उसका परिणाम सुखद ही होगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों में हो रही प्रगति और मध्यप्रदेश के योगदान की भी सराहना की।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के विचार

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों के लगातार उन्नयन की सराहना की।

मंत्री ने बताया कि प्रतियोगिता 31 जनवरी तक चलेगी और यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य टीम चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को लगभग 4 करोड़ रूपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।

प्रतियोगिताओं का स्वरूप
  • ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर 11 खेलों की प्रतियोगिताएँ होंगी: हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखम्ब, कुश्ती, जूडो, शतरंज, वेटलिफ्टिंग।
  • चार चरणों (ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य) में 10 खेल आयोजित होंगे: फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकसी, कबड्डी।
  • राज्य स्तर पर सीधे आयोजित होने वाले खेल: आर्चरी, ताईक्वांडो, कायकिंग-कैनोईंग, रोइंग, फैंसिंग, शूटिंग, थ्रोबॉल।
प्रदेश भर की सहभागिता
  • राज्य के 313 विकासखंडों से खिलाड़ी भाग लेंगे।
  • राज्य स्तर पर 10 संभागों – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, चंबल, नर्मदापुरम और शहडोल की टीमें हिस्सा लेंगी।
  • ब्लॉक स्तर से चयन प्रक्रिया शुरू होगी और जिला स्तर तक जाएगी।
विशेष सम्मान और पुरस्कार
  • ब्लाइंड वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप 2025 विजेता भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सुनीता सराठे, दुर्गा येवले और सुषमा पटेल को 25 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई (10 लाख नगद + 15 लाख फिक्स्ड डिपॉजिट)।
  • महिला खिलाड़ियों के कोचेस को एक-एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply