जिला उज्जैन पुलिस द्वारा अवैध जुए के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नागझिरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच उज्जैन की संयुक्त टीम ने देवास रोड क्षेत्र में संचालित एक जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ₹70,460 नकद, ताश के पत्ते और 14 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि देवास रोड स्थित बैंड वाली गली, क्षिप्रा विहार में अब्दुल मजीद उर्फ बबलू के मकान की पहली मंजिल पर कुछ लोग ताश पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद नागझिरी थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ संयुक्त रूप से मौके पर दबिश दी।
पहली मंजिल पर चल रहा था जुए का खेल
पुलिस जब बताए गए स्थान पर पहुंची तो मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत दरवाजा खोला गया, जहां 15 व्यक्ति जमीन पर गोल घेरा बनाकर जुआ खेलते हुए पाए गए।
आरोपियों के सामने ₹500 और ₹100 के नोटों की फड़ लगी हुई थी, जबकि ताश के पत्ते उनके हाथों, जांघों और पैरों के नीचे दबे हुए मिले।
पुलिस ने मौके से
- ₹70,460 नगद
- 52 ताश के पत्ते
- 14 मोबाइल फोन
जब्त किए हैं।
सभी 15 आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक द्युत अधिनियम (Public Gambling Act) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
