उत्तर प्रदेश के बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिसकर्मी का शव बरामद किया गया है। आरोपी सिपाही बीते पाँच दिनों से फरार चल रहा था।

मामला बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र का है। 14 जनवरी को पीआरबी में तैनात सिपाही ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि पत्नी की हालत नाज़ुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया था

घटना के बाद से ही आरोपी सिपाही फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
पाँच दिन बाद एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने यमुना नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन के दौरान सिपाही का शव बरामद किया।

बताया जा रहा है कि सिपाही ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। शव नदी में तैरता हुआ मिला, जिसकी पहचान आरोपी सिपाही के रूप में की गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में पूरे मामले की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply