संभागायुक्त इंदौर डॉ. सुदाम खाड़े एवं कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धार श्री प्रियंक मिश्रा ने आज सायंकाल भोजशाला परिसर का निरीक्षण कर वहां की प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंध, कानून-व्यवस्था, प्रवेश-निकास व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन तथा आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं प्रभावी रूप से लागू हों।

संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया। वहीं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कहा कि भोजशाला परिसर से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर जिला प्रशासन सतत निगरानी रखे हुए है तथा सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जा रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने आमजन से सहयोग बनाए रखने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply