उज्जैन जिले की तराना तहसील में गुरुवार शाम साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल से जुड़े एक पदाधिकारी पर कथित तौर पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय रहवासियों ने आक्रोश जताते हुए करीब एक दर्जन बसों में तोड़फोड़ कर दी।

मामला तराना थाना क्षेत्र का है। हालात को देखते हुए जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

आरएसएस कार्यालय के पास हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, तराना निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता सोहिल ठाकुर गुरुवार शाम आरएसएस कार्यालय राम मंदिर के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान एक युवक उनसे कथित तौर पर गौ-रक्षा के नाम पर वाहनों की जांच बंद करने की बात कहने लगा। इसके कुछ देर बाद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सोहिल ठाकुर पर लोहे की रॉड, चाकू और तलवार से हमला कर दिया।

हमले के दौरान उन्हें बचाने पहुंचे उनके एक रिश्तेदार के साथ भी मारपीट की गई। घटना में सोहिल ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना फैलते ही तराना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने करीब एक दर्जन बसों में तोड़फोड़ कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल लोगों को समझाइश दी गई है।

उज्जैन जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. चिन्मय चिंचोलीकर ने बताया कि सोहिल ठाकुर के सिर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है। सीटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पुलिस प्रशासन क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए हुए है और शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply