APO और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मजदूरी दिखाकर सरकारी धन की बंदरबांट, काम बंद होने के बाद भी चल रहा भुगतान

सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत मवईजार से भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है, जहां APO विकास चंद्र और ब्लॉक कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से सरकारी योजनाओं को खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों से सांठ-गांठ कर ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर सीसी रोड निर्माण के नाम पर लाखों रुपये का गबन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के कलकापुरवा क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य 12 जनवरी से पूरी तरह बंद पड़ा है, इसके बावजूद कागजों में मजदूरों की फर्जी डिमांड लगातार लगाई जा रही है और भुगतान भी किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि फोटो खींचने के लिए प्रधान पक्ष के लोग खाली तसला और फावड़ा लेकर मजदूरों को खड़ा कर देते हैं ताकि काम चलता हुआ दिखाया जा सके। जबकि वास्तविकता में मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है।

मानकों को ताक पर रखकर किया गया घटिया निर्माण

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव अनामिका पांडे और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से मानकों के विपरीत घटिया गुणवत्ता का सीसी रोड बनाया गया। निर्माण पूरा होते ही सड़क उखड़ने लगी, जिससे पूरे मामले की पोल खुल गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के नाम पर सुमेरपुर ब्लॉक के कर्मचारी और पंचायत स्तर के जिम्मेदार लोग सरकारी धन की खुलेआम बंदरबांट कर रहे हैं।

कागजों में दौड़ रहा काम, हकीकत में सब बंद

हैरानी की बात यह है कि कार्य बंद होने के 13 दिन बाद भी रिकॉर्ड में मजदूरों से काम कराया जाना दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भ्रष्ट अफसर और पंचायत प्रतिनिधि मिलकर बर्बाद कर रहे हैं।

अब ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply