बड़नगर तहसील के दंगवाड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध बोरेश्वर महादेव मंदिर में बीती देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखी तीन दान पेटियों को तोड़कर लाखों रुपये की दान राशि बोरे में भरकर चोरी कर ली। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस चोरी की वारदात को कुल पांच लोगों ने अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर तीन युवक मंदिर के अंदर दान पेटियां तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दो अन्य आरोपी बाहर रहकर रेकी करते हुए दिखाई दिए। चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और कुछ ही मिनटों में दान पेटियों को तोड़कर नकदी बोरे में भरकर फरार हो गए।

सुबह पूजा के दौरान सामने आई चोरी

सुबह जब मंदिर के पुजारी और ग्रामीण रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने दान पेटियों को टूटा हुआ पाया। मंदिर परिसर में बिखरा सामान और खाली दान पेटियां देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद मामले की सूचना इंगोरिया थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन

सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार प्रियंका जैन और इंगोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मंदिर परिसर को सुरक्षित कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड पाई गई।

नकाबपोश चोर CCTV में कैद

सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर साफ दिखाई दे रहे हैं

  • एक चोर ने हरी जैकेट,
  • दूसरे ने काली जैकेट,
  • और तीसरे ने नीली जैकेट पहन रखी थी।

वीडियो में तीनों युवक दान पेटियों को तोड़कर नकदी बोरे में भरते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply