छतरपुर जिले के महोबा रोड पर गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवारी गांव के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में लवकुशनगर के बीआरसी राजेश रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ कार में सवार गौरिहार बीआरसी अमरनाथ व्यास गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्टो कार (क्रमांक एमपी 16 सी 6021) अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार चला रहे राजेश रावत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल अमरनाथ व्यास को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि राजेश रावत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लवकुशनगर में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कर छतरपुर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

अमरनाथ व्यास वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र व्यास के छोटे भाई बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस दर्दनाक हादसे से शिक्षा विभाग सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply