पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।
मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में सुबह से बौछार गिर रही है। मंगलवार को श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2.5 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में दो दिन बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। भोपाल में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। ट्रफ लाइन एक्टिव होगी। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
अति भारी बारिश : श्योपुरकलां में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश : विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
हल्की बारिश : भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: दोपहर बाद हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। बैरागढ़ और शहरी क्षेत्र में तेज बारिश भी हो सकती है।
- इंदौर: तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन नमी की वजह से जिले में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। शहर में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
- जबलपुर: यहां भारी बारिश का अलर्ट है। जिले में भी मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है।
- ग्वालियर: आज भारी बारिश होने का अनुमान है। गरज-चमक का दौर भी रहेगा।
- उज्जैन : पिछले दो-तीन दिन से हल्की बारिश हो रही है। मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है।
publicfirstnews.com