देहरादून | विजय दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के अमर शहीदों को शहीद स्मारक पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ये सैनिक बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला दिन बताया है।

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि राज्य के शहीद सैनिकों की वीरांगना और माता को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का प्रावधान किया जाएगा। युद्ध के पदक विजेता , वीर नारी और माता को भी सम्मानित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है भारत ने इस युद्ध में दिखाया कि भारत मानवता की रक्षा के लिए कहीं भी खड़ा हो सकता है। राज्य से 255 जवानों ने शहादत दी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक बात से दुख होता है बांग्लादेश की आजादी दिलाने में 3900 जवान खोये हैं , वही अब सांप्रदायिक ताकतों के बहकावे में आ गया है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है , हमें वहां के हिंदुओं की चिंता है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.