पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

हाईलाइट फर्स्ट –
भोपाल की हमीदिया रोड का नाम बदलेगा
गुरुनानक मार्ग होगा अब नया नाम
“नवाब ने 2 साल तक विलय नहीं होने दिया “
ननि अध्यक्ष सूर्यवंशी का नवाब पर निशाना

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में की सबसे प्रचलित हमीदिया रोड अब अपने इस नाम से नही बल्कि गुरुनानक रोड के नाम से जानी जाएगी। हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग करने के प्रस्ताव को MIC (मेयर इन कौंसिल) की मंजूरी मिल गई है। अब 11 सितंबर को परिषद की मीटिंग में यह प्रस्ताव रखा जाएगा।

निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि नवाब हमीदुल्ला ने भोपाल रियासत को दो साल तक भारत में विलय नहीं होने दिया ।

गौरव दिवस के दौरान मैंने प्रमुखता से कहा था कि नवाब हमीदुल्ला के नाम से कोई सड़क, स्कूल या कॉलेज नहीं होना चाहिए। रोड का नामकरण निगम के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग किया जाएगा। यहां गुरुनानक जी का देवस्थान है, जो काफी प्राचीन है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.