पब्लिक फर्स्ट। ग्वालियर
चुनावी साल में पीएम मोदी लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं।पीएम मोदी का ये 8 दिन में दूसरी बार MP का दौरा है। पिछले 6 महीने में मोदी 8वीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हैं। आज पीएम मोदी चंबल के दौरे पर रहेंगे। एमपी के सबसे बड़े राजनैतिक केंद्र ग्वालियर चंबल में पीएम मोदी पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र देंगे।
क्यों खास है पीएम मोदी का दौरा
मध्यप्रदेश में सत्ता का रास्ता ग्वालियर चंबल से होकर गुजरता है। 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल के कारण भाजपा को मध्यप्रदेश से अपनी सत्ता गंवानी पड़ी। ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों में से महज 6 सीटे भाजपा जीत पाई थी और 26 सीटें जीतकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सत्ता हासिल की थी। भाजपा को अब यही डर है कि 2018 के विधानसभा चुनाव जैसे हालत फिर से ग्वालियर चंबल अंचल में ना हो जाएं। इसलिए भाजपा मध्यप्रदेश के बाकी इलाकों से ग्वालियर चंबल अंचल में एड़ी और चोटी का जोर लगा रही है। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा अमित शाह और खुद पीएम नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए हैं।
ग्वालियर से इन विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
- 1880 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले पांच रोड प्रोजेक्ट का भूमिपूजन।
- मध्यप्रदेश से गुजर रहे 244.50 किलोमीटर लंबे दिल्ली – बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण।
- प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 1296 आवासों का लोकार्पण कर एक महिला हितग्राही रेखा श्रीवास्तव को चाबी देंगे।
- ग्वालियर समेत देश के अलग – अलग शहरों में प्रस्तावित 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास।
- इंदौर में ITI की एकैडमिक बिल्डिंग का लोकार्पण। हॉस्टल और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का भूमिपूजन।
- उज्जैन की इंट्रीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का भूमिपूजन।
- श्योपुर के 720 गांवों को पानी के पानी मुहैया कराने के लिए तीन जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन।
ग्वालियर से सुमावली तक चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। - ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण।
पीएम मोदी ने गांधी जी के सपनों को किया साकार
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गांधी जी के सपनों को साकार किया है। उन्होंने हाथ में झाड़ू उठाई तो पूरा देश स्वच्छता अभियान में जुट गया। मध्यप्रदेश स्वच्छता में पूरे देश देश में अव्वल है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। दुश्मन आंख उठाने की हिम्मत नहीं करते। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में अन्न के भंडार भरे है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए। हमने 65 लाख घरों में नलों से पीने का पानी पहुंचा दिया। पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधी दी। कमलनाथ ने केंद्र को नाम ही नहीं भेजे। बाद में हमने नाम भेजे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आज मध्यप्रदेश विकास की राह पर है।
publicfirstnews.comhttp://prime-minister-modi-reached-gwalior