भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी ने गजब स्टाईल में पैसे उगाना किये शुरु।
पब्लिक फर्स्ट। शिवपुरी। दीपक अग्रवाल। मप्र ।
एमपी गजब है और यहां के नेता अजब है जी हां हम बात कर रहे है शिवपुरी की पिछोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी की प्रीतम लोधी चुनाव जीतना जानते हो या नही ये तो पब्लिक तय करेगी लेकिन सुर्खियां बंटोरने के लिये हरकत बयान और हथकंडे उन्हे बखूबी आते है पहले आप उनका ये बयान सुने फिर समझिये।
देखा आपने कितनी मासूम है ये नेताजी चुनाव तीन बार हार चुके है लेकिन फिर भी टिकिट हासिल करना जानते है और उस पर मासूमियत ऐसी कि जनता से ही जेब ढ़ीली करने को कह रहे है अरे भई जिससे कोई ये ना कहे कि सत्तारुढ़ दल से पैसे की सेटिंग कर के चुनाव लड़ रहे है और कोई उनसे चुनाव के दौरान कुछ मांग ना ले यानि पहले ही बता दिया कि अगर कुछ मांगा तो देना तो पब्लिक को ही पड़ेगा। समझ गये ना। कहा था ना एमपी गजब है और यहां के नेता तो अजब ही है ।
