पब्लिक फर्स्ट | छत्तीसगढ़ | कल्पना मधु
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
कांग्रेस की पहल है जाती जनगणना जबकि बीजेपी उतरने वाली है चुनाव में अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर के दम पर | दोनों पार्टियों में तगड़े टक्कर की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में बिगुल बज गया है। दोनों ही पार्टी पुरे जोर शोर से एक दुसरे के खिलाफ मैदान में उतर गये हैं|जहां बीजेपी भ्रष्टाचार और इंफ्रास्ट्रक्चर के वादे के साथ कांग्रेस को चोट कर रही है। वही कांग्रेस भी पीछे नहीं है | कांग्रेस कल्याणकारी योजनाओ के साथ अपना शंखनाद करने की तैयारी में है |छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर दो चरण में वोटिंग होगी। 7 और 17 सितंबर को छत्तीसगढ़ में वोटिंग है। वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। तारीख की घोषणा के साथ ही सबसे बड़ा यह सवाल उठ गया है की क्या कांग्रेस अपने इतिहास दोहरा पायेगी | या फिर बीजेपी अपना खोया हुआ अभिमान वापस ला पायेगी | छत्तीसगढ़ में बीजेपी हिंदुत्व को मुद्दा बनाना चाहती है लेकिन इस बार की चुनाव के नतीजे इस बात पर ज्यादा टिकेंगे की ग्रामीण जनता बीजेपी की बातें सुनती है की नही |बता दे की बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में भी अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नही की है |
कांग्रेस को उम्मीद यह है की इस बार फिर से वो अपना जादू बिखरने में शामिल होंगे | पार्टी को लगता है की भूपेश बघेल ओबसी चेहरा है तो इसका फायदा उनको होगा | छत्तीसगढ़ के कुछ मुख्य मुद्दे है धान का मूल्य , बुनियादी ढांचा ,जल जंगल जमीन एवं भ्रस्टाचार | मुख्यमत्री पद के बड़े उम्मीदवार का नाम कुछ इस प्रकार हैं भूपेश बघेल , रमण सिंह और टी .इस सिंघदेव| बात करे तो २०१८ के विधानसभा चुनाव की तो कांग्रेस को बम्पर जीत मिली थी |
publicfirstnews.comhttp://bjps-promises-outweigh-congresss-words