पब्लिक फर्स्ट। सतना

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होते ही राजनैतिक दलों में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश समेत अन्य चुनावी राज्यों में भी आचार संहिता की घोषणा हो चुकी है। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे में राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित करने की प्रक्रिया में तेजी कर दी है। किसी को टिकट मिल रहा है तो किसी का टिकट कट रहा है।

MP Assembly Elections 2023 : मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी बोले- विंध्य  प्रदेश बनाऊंगा - Maihar BJP MLA Narayan Tripathi said I will make Vindhya  Pradesh

पार्टी छोड़कर क्या बोले त्रिपाठी ?

इसी कड़ी में बीजेपी ने मैहर विधानसभा सीट से से अपने मौजूदा बागी तेवर वाले विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट काट दिया है। और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता श्रीकांत चतुर्वेदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया गया है। जिससे नाराज होकर मैहर से वर्तमान BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायक पद और भाजपा पार्टी दोनों की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है।

नेताजी तो निकले हीरो! अपने पहनावे के कारण MP का ये विधायक रहता है सुर्खियों  में, देखें तस्‍वीरें - Bjp mla narayan tripathi always in limelight due to  attire maihar assembly ...

कांग्रेस में शामिल हो सकते है त्रिपाठी

मीडिया से बातचीत करते हुए नारायण त्रिपाठी ने कहा- मैं ससम्मान भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है। और कहा आगे की रणनीति जल्‍दी ही बनाई जाएगी। और इसिन के साथ नारायण त्रिपाठी की कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.