पब्लिक फर्स्ट। जयपुर

राजस्थान में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार शिकंजा कसती जा रही है। ईडी ने अब राजधानी जयपुर सहित 6 जगहों पर एक साथ रेड डाली है। इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिनेश खोड़निया का भी नाम सामने आया है।

जयपुर के 6 जगह पर ईडी की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक जयपुर, डूंगरपुर, जोधपुर सहित 6 जगह पर सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया, अशोक जैन और सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। इसके अलावा कांग्रेस नेता खोड़निया के बेटे के ससुर के घर भी ईडी ने दस्तक दी है। बता दें कि दिनेश खोडनिया मुख्यमंत्री के करीबियों में से एक है।

दिनेश खोडानिया व अशोक जैन पर पेपर लीक में शामिल होने और पैसे के लेनदेन का आरोप लगा है। वहीं, स्पर्धा चौधरी पर पेपर लीक में शामिल होने सहित सुरेश ढाका को भागने और भूमिगत होने में मदद करने का आरोप है।

ईडी के अधिकारी पिछले चार घंटे से दिनेश खोडानिया, अशोक जैन और स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए है। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई अहम दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे है। ऐसे में माना जा रहा है कि नोटिस भेजकर दिनेश खोडानिया और अशोक जैन को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया जा सकता है।

publicfirstnews.com http://kirori-lal-exposed-in-paper-leak-case

Share.
Leave A Reply