पब्लिक फर्स्ट। रीवा

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर एक मासूम छात्रा के साथ दिल दहला देने वाली घटना घाटी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रीवा में कक्षा पांचवी की छात्रा को गांव के ही एक नाबालिग लड़के ने जबरन रास्ते में रोककर अपनी हवस का शिकार बनाया। मध्यप्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। रीवा में परिजनों और ग्रामीणों के शिकायत करने पर पुलिस ने आरोपी नावालिग के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

Rewa News: दोस्ती, प्यार और धोखा, स्कूली छात्रा से रेप, जान पहचान युवक  निकला दगाबाज | Rewa News, Dosti Pyaar Dhoka, 12th student, acquaintance,  youth, wrongdoing - Hindi Oneindia

नाबालिग आरोपित गिरफ्तार

लेकिन जब मासूम बच्ची के परिजनो और गांव के अन्य लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीँ बच्ची का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले चौकी का घेराब किया, उसके बाद थाने के अंदर घुसकर आरोपित नाबालिग से मारपीट करने का प्रयास किया।

एमपी के रीवा में 2 नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म; वीडियो वायरल होने  के बाद पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.