पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

ग्वालियर, भिंड में घना कोहरा, दो दिन बाद बारिश, ओले गिरने के आसार

मध्यप्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है। भिंड, ग्वालियर, मुरैना में बुधवार सुबह विजिबिलिटी कम रही। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में भी धुंध रही। मंगलवार रात पचमढ़ी से भी ठंडे रीवा और खंडवा रहे।

29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा। यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा। इस वजह से 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं।

मौसम विभाग, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बदल जाएगा। ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply