पब्लिक फर्स्ट भोपाल।
तीन तारा अस्त गुरु शुक्र अगस्त तारा अस्त होंगे ।अप्रैल के बाद मई में भी होगी बारिश नौतपा में भी बरसेगा पानी।
ग्रहों की चाल मैं बदलाव के कारण ग्रहबल में कमी आने के कारण बनेगी ऐसी स्थिति।
26 अप्रैल शुक्रवार को शुक्रास्त होंगे। मेष राशि में पूर्व दिशा में रात्रि 11:14 मिनट पर दो अंश पर अस्त शुक्र एक बार पुनः मौसम में परिवर्तन की शुरुआत करेगा ।नए तरीके से आसमान में बादल वर्षा एवं तेज हवाओं का दौर शुरू होगा। 2 मई को दृश्य अगस्त तारा अस्त होगा। इसी प्रकार 6 मई सोमवार रात्रि 11:02 पर मेष राशि पर दो अंश में गुरु पश्चिम दिशा में अस्त होंगे।
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के अनुसंधान के अनुसार वैशाख कृष्ण पक्ष के एक पखवाड़े में तीन तारों का अस्त होना मौसम में भारी बदलाव के संकेत देता है इससे असमय वर्षा, प्राकृतिक प्रकोप ,भूकंप आदि के योग बनते हैं देवगुरु बृहस्पति के अस्त होने से धर्म कर्म आदि के प्रभाव में कमी आती है, इसी प्रकार दैत्य गुरु शुक्र के अस्त होने से मनोरंजन दांपत्य सुख आदि के क्षेत्र में भी कमी आती है। गुरु शुक्र दोनों शुभ ग्रहों के बल में कमी आने से विवाह आदि मांगलिक कार्य भी बंद हो जाते हैं संस्थान के संचालक पंडित विनोद गौतम ने बताया की तीन तारों के अस्त होने का असर सर्वव्यापी रहेगा इससे प्राकृतिक प्रकोप आंधी बारिश की संभावना बढ़ेगी मई का प्रथम सप्ताह वारिस का दौर ,द्वितीय सप्ताह में भयानक गर्मी एवं अंतिम सप्ताह में पुनः बारिश के योग बन रहे हैं इस प्रकार जून महीने में पहले सप्ताह 3 जून को गुरु का उदय पूर्व दिशा में वृष राशि पर होगा ऐसी स्थिति में भी बारिश होगी ।अतः इस वर्ष 25 मई से 3 जून तक चलने वाले नौतपा में भी बारिश होने की संभावना है इस प्रकार ग्रहों की चाल प्रभाव एवं बल की कमी के कारण गर्मी के मौसम में लगातार बारिश बूंदाबांदी अनेक क्षेत्रों में ओला वृष्टि से मौसम में शीतलता रहेगी ,परंतु कई जगह पर रिकॉर्ड तोड़ गर्मी भी होगी। शास्त्रों के अनुसार मेष राशि में शुक्र के अस्त्र होने से सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ महंगे हो जाते हैं इसी प्रकार गुरु का उदय वृष राशि पर हो तो शुभिक्ष होता है ।लगभग दो माह के लिए दोनों गुरुओं का अस्त होना विश्व में अशांति पैदा कर सकता है जय गुरुदेव

पंडित विनोद गौतम
9827 322068
publicfirstnewstv@gmail.com

Share.
Leave A Reply