पब्लिक फर्स्ट । उज्जैन ।

कांग्रेस एक के बाद एक पाप किए जा रही है, अब भगवा पर आपत्ति उठाई ।
कांग्रेस ने पहले देश का विभाजन करवाया, हिन्दू-मुसलमान को लड़वाया
भगवान श्रीराम मंदिर में विराजमान हो गए, लेकिन कांग्रेसी अब तक दर्शन करने नहीं पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने अपने सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारंभ किया है
देश और प्रदेश के विकास में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी

कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक पाप किए जा रही है। पहले इन्होंने आजादी के बाद हिन्दुस्तान-पाकिस्तान का बंटवारा कराने का पाप किया। इसके बाद 70 सालों तक देश पर राज किया, लेकिन हमारे आराध्य भगवान राम का मंदिर नहीं बनवाने का पाप किया। मंदिर के नाम पर देश के हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाने का पाप किया। मंदिर बन गया, लेकिन अब तक कांग्रेस के लोग भगवान राम के दर्शन करने तक नहीं गए। अब ये हमारी सनातन संस्कृति और भगवा पर आपत्ति उठाने का पाप भी कर रहे हैं। कांग्रेस के पापों का घड़ा भरा गया है। अब हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारंभ किया है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। मुख्यमंत्री ने देवास लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी एवं उज्जैन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली में शामिल होकर जनसभाओं को संबोधित किया।

कांग्रेस की मानसिकता देश विरोधी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से देशविरोधी रही है। यदि ये देशहित में सोचते तो जो काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं, वे ये पहले कर देते, लेकिन ये देश की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे और हमेशा से अंग्रेजों की नीति अपनाते हुए फूट डालकर शासन करते रहे। हिन्दु-मुसलमानों को लड़ाते रहे। अब कांग्रेस माफी मांगे कि इन्होंने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर अड़ंगे क्यों लगाए? अयोध्या में मंदिर निर्माण के बाद भगवान राम का 22 जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश हो गया, लेकिन अब तक राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित इनके नेता दर्शन करने नहीं पहुंचे। इनके एक नेता मिस्टर बंटाढार तो आतंकवादियों को भी कहकर संबोधित करते हैं। वे पता नहीं रात-दिन क्या-क्या बोलते रहते हैं। कांग्रेसियों की ये मानसिकता बताती है कि ये हमेशा से देशविरोधी रहे हैं।

अब कहते फिर रहे हैं गरीबी दूर कर देंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में लंबे समय तक राज किया एवं सरकार चलाई। हमेशा नारा देते रहे कि देश से गरीबी को दूर करेंगे, लेकिन वे गरीबी तो दूर नहीं कर सके अब तो हमारे देश की जनता ने ही उन्हें दूर कर दिया है। अब बेशर्मी से कहते हैं कि सरकार बनाओ, एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। कांग्रेस के झंडाबरदार जिनको लोग पप्पू कहते हैं और भी पता नहीं क्या-क्या नाम देते हैं। वे भी पदयात्रा करने निकले और बेशर्मी के साथ बोलते फिरे कि हमारी सरकार बनाओ एक झटके में गरीबी दूर कर देंगे। वे कहते हैं कि घर-घर से गरीबी दूर कर देंगे। गांधी परिवार ने 55 साल से अधिक समय तक सरकार चलाई और हमेशा नारा देते रहे कि देश से गरीबी दूर कर देंगे, लेकिन वे गरीबी दूर नहीं कर सके। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों ने कांग्रेस की सरकार धराशायी की थी, तब कांग्रेस की सीटें 115 रह गई। दूसरी बार 2019 में केवल एक बस (52 सीटर) की सवारी रह गई। इस बार तो इनकी टैम्पों की सवारी रह जाएगी।

सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारंभ हुआ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने अपने सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारम्भ किया है। हमारी पंच निष्ठांओं में हमने कहा है कि एक-एक निष्ठा से इस देश की संस्कृति को खड़ा करना चाहते हैं। अब दुनिया में कहीं भी केवल ये बताना है कि हम राम, कृष्ण की धरती से आए हैं, वो समझ जाएंगे कि भारत से आए हैं। मोदी जी ने नई शिक्षा नीति में भारत के गौरवशाली इतिहास के पृष्ठों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी के संस्थानपकों ने उदात्त विचारों के साथ अपने कार्यकर्ताओं की चिंता की और जड़ों से जुड़कर सिद्धांत बनाए। उन्हीं सिद्धांतों के बलबूते पर आज भाजपा का इतना बड़ा परिवार हो गया है।

ये रहे मौजूद मंत्री इंदर सिंह परमार, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह, उज्जैन जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, उज्जैन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, विधायक अरुण भीमावत सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं ने ली भाजपा की सदस्यता

उज्जैन में आयोजित जनसभा के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को भाजपा का गमछा डालकर सदस्यता दिलाई। भाजपा ज्वाइन करने वालों में श्री बाबूलाल चौहान,अशोक मालवीय, भगवान खांडेकर, जयशंकर तिवारी, अशोक माली,पिंटू बारिया, संतोष पुनिया, कल्पेश बारिया, अभिषेक पुनिया, राकेश माली, गुरूप्रसाद माली, सोनू आरोरा, धर्मेंद्र माली, महंत चेतनदास वैष्णव, सुनील गुर्जर, प्रमोद पाल, राकेश कुमावत, महंत सिंह परिहार, जानू सिंह मालवीय, बाबूलाल जायसवाल, हाकिम चौधरी, अभिषेकजी, राकेश यादव, रोहित जैन, शिवपाल सिंह, शंकर सिंह, लाला बना, गजेंद्र बना, संजू बना, रघुवीर बना, जालम सिंह पंवार, सुभाष शर्मा, रामेश्वर पांडे, जय शर्मा, बद्रीलालजी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

मुख्यमंत्री ने कराया नामांकन कराया दाखिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया का उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन-पत्र दाखिल कराया। इस अवसर पर विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह, उज्जैन जिला अध्यक्ष विवेक जोशी एवं उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला उपस्थित रहे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी श्री महेंद्र सोलंकी का नामांकन शाजापुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दाखिल कराया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री इंदर सिंह परमार एवं विधायक अरुण भीमावत उपस्थित रहे।

स्थानीय मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैरन के फ्रीगंज टॉवर पर संभागीय मीडिया सेंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से मीडिया सेंटर की विशेष उपयोगिता होती है। यहाँ से न सिर्फ मीडिया की गतिविधियाँ संचालित होती हैं अपितु संगठन के विचारों के प्रवाह का भी सशक्त केंद्र है। यादव ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मीडिया की भी अपनी सशक्त भूमिका रहती है जिसके माध्यम से आम जनता इस महाभियान से जुड़ती है। मीडिया सेंटर से न सिर्फ उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की अपितु पूरे संभाग की मीडिया संबंधित गतिविधि संचालित होगीं। आधुनिक संचार के इस युग में चुनाव के दृष्टिगत मीडिया सेंटर की अग्रणी भूमिका रहेगी। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक डॉ.तेज बहादुर सिंह चौहान. विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, लोकसभा प्रभारी सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता डॉ सनवर पटेल, राजपाल सिंह सिसोदिया, निगम सभापति कलावती यादव, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या उपस्थित रहे।

कांग्रेस नेताओं ने ली पार्टी की सदस्यता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय शंकर तिवारी, पिंटू वाडिया, राजेश परमार, जितेन्द्र निगम सहित कई कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply