पब्लिक फर्स्ट। इंदौर

MP Chunav 2023: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लिस्ट आते ही विरोध और बगावत के शुरू लगातार तेज होते जा रहे है। कहीं कोई कोंग्रेसी टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ रहा है तो कहीं किसी के समर्थक विरोध प्रदर्शन के जरिए टिकट लेने के लिए पार्टी पर दबाब बना रहे है। ऐसा ही कुछ इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में देखने को मिला। जहाँ कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए राजा मांधवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है तब से ही इंदौर में विरोध तेज हो गया है।

कांग्रेस में आंतरिक कलह

विरोध प्रदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने इंदौर में बने गांधी भवन पहुंचकर कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ के खिलाफ अपनी नाराजगी और गुस्सा प्रकट किया। दरअसल कल रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा घोषित की गई पहली सूची में इंदौर की विधानसभा सीट क्रमांक 4 से राजा मांधवानी का नाम सामने आया है।लेकिन यह बात इंदौर 4 से टिकट कटने वाले कांग्रेस नेता अक्षय कांति के समर्थकों को यह बात अच्छी नहीं लगी।

कमलनाथ और राजा मांधवानी के पुतले फूंके

इस बात से अब कांग्रेस में न सिर्फ विरोध तेज हो गया है। बल्कि लगातार आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है। इंदौर 4 में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने गांधी भवन पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। और जब इतने से भी बात नहीं बनी तो इन प्रदर्शनकारियों ने शहर के कांग्रेस कार्यालय में घुसने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें वहां नहीं जाने दिया गया। जिसके बाद गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ और राजा मांधवानी के पुतले फूंके।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.