पब्लिक फर्स्ट। मुरैना । देवेंद्र सिंह राजपूत
मुरैना जिले के नूराबाद थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को धरदबोचने के उद्देश्य से चैकिंग के दौरान क्षेत्र में अवैध हथियार ला रहे दो बाइक सवार बदमाश को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है।
अवैध हथियार बेचने वालों पर शिकंजा
कार्यवाही के दौरान तस्कर से पुलिस ने 315 बोर के 17 कट्टे और 13 जिंदा कारतूस समेत एक मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। आरोपी उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से हथियार लाकर मध्य प्रदेश में हथियारों की तस्करी करता था। कहा जा रहा है कि आरोपी ये हथियार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए लेकर आया था। लेकिन नूराबाद और साइबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।