पब्लिक फर्स्ट I बुरहानपुर । रिज़वान अंसारी

चुनाव से ठीक पहले बुरहानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बुरहानपुर जिले के थाना खकनार पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है अवैध हथियार लेकर पाचौरी से खकनार तरफ आ रहे आरोपी को पांगरी फाटे पर पुलिस टीम ने दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 10 अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल जप्त किया गया बाद ग्राम पाचौरी में पुलिस सर्चिंग में 02 और पिस्टल मिली। इस तरह कुल 12 देशी पिस्टल कीमती करीबन 1,20,000/- (एक लाख रुपए) की जप्त। आरोपी ने पूछताछ में हथियार पाचौरी के दारासिंह सिकलीगर से खरीदना बताया। पुलिस टीम द्वारा पाचौरी में आरोपी दारासिंह के घर दबिश देकर सर्चिंग की गई। जहां दारासिंह के घर के पीछे से 2 पिस्टल एवं हथियार बनाने का सामान जप्त किया गया।*

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध हथियारों के निर्माण एवं अवैध खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 30.10.23 की शाम थाना प्रभारी खकनार को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पाचौरी तरफ से एक काले बैग में अवैध देशी पिस्टल रखकर खकनार तरफ आ रहा है। सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी विनय आर्य थाने से सउनि. अमित हनोतिया, आर. शादाब अली , आर. चालक संदीप की टीम बनाकर दबिश हेतु पांगरी फाटा रवाना हुए।

जहाँ छिपकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति के आने का इंतजार किया। काफी समय इंतजार करने बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति पैदल आता दिखा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी पकडा। व्यक्ति से नाम पता पुछते उसने अपना नाम अनिल पिता रामाधीन यादव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम लखीराम पुर्वा, थाना बैला, जिला औरैया उ.प्र. का रहना बताया। उसके पीठ पर बंधे बैग को चैक करते उसमें 10 हस्त निर्मित देशी पिस्टल मिले। पिस्टलो के संबंध में लाइसेंस का पुछते व्यक्ति द्वारा नही होना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 10 हस्तनिर्मित देशी पिस्टल कीमती करीब 01 लाख रुपये की जप्त की गई।

आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत अपराध होने से उसे मौके से गिरफ्तार किया गया। थाना खकनार पर उसके विरुद्ध अपराध धारा 25(1-B)A आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पिस्टल खरीदने के संबंध में पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसने ये पिस्टल पाचौरी के दारासिंह सिकलीगर से खरीदी है। एसडीओपी नेपानगर के नेतृत्व में आज सुबह पुलिस टीम द्वारा आरोपी को लेकर पाचौरी में सर्चिंग की गई। जहां आरोपी दारासिंह के घर सर्चिंग करते उसके घर के पीछे से 02 पिस्टल और पिस्टल बनाने का सामान पंखा, संसी, फूंकनी आदि मिले जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी दारा सिंह मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस द्वारा आरोपी अनिल यादव का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया है। अनिल यादव आदतन अपराधी है। आरोपी के विरुद्ध थाना बैला, जिला औरैया में हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने संबंधी 3 अपराध एवं थाना जगदीशपुरा जिला आगरा में उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अनिल पिता रामाधीन यादव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम लखीराम पुर्वा, थाना बैला, जिला औरैया, उ.प्र. से कुल 12 अवैध देशी पिस्टल कीमत करीबन 1 लाख बीस रुपए (1,20,000/-) की जप्त की गई।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply