पब्लिक फर्स्ट । बड़वानी । विजय निकुम

देर रात बड़वानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल से बड़वानी निवासी गोकुल गोले ने पुल से छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद इंटकवेल कर्मी बबलु डोड़वे ने गोकुल की जान बचाने के लिए तत्परता से लाइफ सपोर्ट रिंग नर्मदा में फैंका। जिसके बाद गोकुल के जवाई ने भी ससुर की जान बचाने के लिए लाइफ सपोर्ट रिंग लेकर नर्मदा में छलांग लगाई। जिसके बाद एसडीईआरफ़ की टीम ने नर्मदा पहुंचकर नर्मदा में कूदे ससुर और जवाई को बोट पर चढ़ाकर उनकी जान बचाई।

बड़वानी: नर्मदा नदी में नहाने गए चार लोगों की डूबने से मौत, चारों के शव  बरामद- Hum Samvet

नर्मदा में कूदा शख्स

दरअसल बड़वानी के समीप छोटी कसरावद पुल सुसाईड प्वाइंट बन गया है कल रात बड़वानी धोबड़िया हिल्स निवासी मूर्तिकार गोकुल गोले अज्ञात कारणों के चलते छोटी कसरावद नर्मदा पुल पहुंचा। वही नर्मदा में छलांग लगा दी, इंटकवेल कर्मी बबलु डोडवे को नर्मदा से आवाज आने पर टॉर्च और लाइफ सपोर्ट रिंग लेकर नर्मदा में कूदे गोकुल के पास फैंकी वही गोकुल के रिंग नहीं पकड़ने पर गोकुल के जवाई बंटी भी एक और सपोर्ट रिंग लेकर नर्मदा में कूदा और गोकुल को रिंग के साथ पकड़ा।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.