पब्लिक फर्स्ट । चंबल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन मायावती को तगड़ा झटका दिया है। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे दलबदल की राजनीति और भी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में आज BSP यानि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रामसेवक पाल ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दामन थाम लिया।

बहुजन समाज पार्टी में चंबल जोन प्रभारी समेत BSP के विभिन्न बड़े पदों पर रहे चंबल और दतिया में BSP का जाना पहचाना चेहरा रामसेवक पाल ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने दशहरे के पावन पर्व पर शिवराज सरकार के गृह मंत्री व दतिया से भाजपा प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नरोत्तम मिश्रा ने माला पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान हरिराम पाल, शमनोहर फौजी, कैलाश बघेल जिला अध्य्क्ष पिछड़ा वर्ग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.