पब्लिक फर्स्ट । पश्चिम बंगाल

केंद्रीय जाँच एजेंसियां चुनावी वर्ष में भ्रष्टाचार रहित मतदान कराने के लिए लगातार राजनैतिक दलों के नेता और कारोबारियों पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में कल इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ED की टीम गुरुवार तड़के सुबह 8 बजे के आसपास ममता के मंत्री मलिक के घर पहुंची थी।

जिसके बाद करीब 20 घंटे तक ED की टीम ने मलिक के घर और अन्य 7 ठिकानों पर अपना जाँच पड़ताल अभियान चलाया।इस दौराण ED की टीम को चेकिंग में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी तो अब तक सामने नहीं आई है लेकिन घंटों की जाँच के बाद आखिर में शुक्रवार सुबह 4 बजे मलिक को ED की टीम ने राशन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

यह खबर सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों के सवालों के जबाब में मलिक ने कहा- उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है वे एक साजिश का शिकार हैं। बता दें वन मंत्रालय से पहले मलिक के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार था। जिसमें उन्हके ऊपर घोटालों के आरोप लगे थे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.