पब्लिक फर्स्ट I मुरैना । देवेंद्र सिंह राजपूत

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रविवार दोपहर भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले की एक गाड़ी ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला समेत कुल चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि महिला और युवकों को सर में गंभीर जोटें आई है। और ‌आसपास खड़े कुछ अन्य 4-5 लोगों को भी मामूली चोटे आई है।

कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar का श्योपुर में बाढ़ पीड़ितों ने किया  विरोध, देखें शतक आजतक - Tomar faces angry locals as he visits flood hit  Sheopur - Shatak Aaj Tak AajTak

इस दुर्घटना के बाद जिसके बाद इन घायलों को ग्रामीणों की मदद से नजदीकी जिला चिकित्सालय भेजा गया। मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार माता बसैया थाना क्षेत्र के जीगनीं गांव के पास की दो अलग अलग स्थानों की यह घटना है। आपको बता दें तोमर मुरैना की दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। 40 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला माता बसैया थाना क्षेत्र के जीगनी गांव से गुजर रहा था, तभी हादसा हुआ।

MP: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का घेराव,  यह है वजह - BJP workers surrounded Union Minister Narendra Singh Tomar in  sheopur lclg - AajTak

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.