पब्लिक फर्स्ट I ग्वालियर । योगेश शर्मा

ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में स्थित शंकर कॉलोनी में आधी रात को एक घर में विस्फोट होने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के लोगों का कहना है कि वहां रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ है जबकि दमकल को मौके से सही हालत में सिलेंडर बरामद हुआ है। घर में अवैध रूप से जमा की गई आतिशबाजी में विस्फोट होने की आशंका है ।

Gwalior Explosion House : आधी रात को घर में विस्फोट, उड़ गई छत, महिला गंभीर  रूप से घायल, आतिशबाजी से हादसे की आशंका, gwalior-explosion-in-house-midnight-roof-blown-off-woman-seriously  ...

खास बात यह है कि आधी रात को शंकर कॉलोनी में यह विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई थी। जिसमें दब कर महिला चंद्रा देवी घायल हुई है। यह मकान किन्हीं विनोद जैन का बताया गया है। पुलिस ने रात को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मकान को सील कर दिया था मंगलवार को सुबह एफ एस एल की टीम और अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर वहां+- विस्फोटक सामग्री के बारे में जानकारी हासिल की है।

घर में हुआ विस्फोट, महिला गंभीर रूप से घायल - Peptech Time

दरअसल सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात को जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी में आगजनी की सूचना मिली थी। इसके बाद महाराज बाड़े से फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंच गया था। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया गया ।लेकिन घर में विस्फोट होने से छत और मकान क्षतिग्रस्त हो गया था दो कमरों में इस विस्फोट का असर बताया गया है। पुलिस ने सभी तथ्यों को अपनी जांच के दायरे में लिया है। कारोबारी विनोद जैन का परिवार आधी रात को अपने घर में था तभी खाना आदि खाने के बाद अचानक विस्फोट हो गया। पड़ोसियों की मदद से पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी गई और जल्द ही वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.