पब्लिक फर्स्ट I नोएडा ।
फेमस यूट्यूबर और सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बड़ी मुश्किल में फंसे नजर आ रहे हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार एल्विश के खिलाफ नोएडा में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्रशासन के अनुसार एल्विश यादव पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट यानि की साँपों का जहर प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं। अगर आसान भाषा में कहे तो बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता पर नोएडा और NCR में सांप के जहर की तस्करी और रेव पार्टी का आरोप है।
एल्विश यादव पर क्या हैं आरोप
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का ज़हर बरामद किया है। इस पार्टी में पांच लोग भी अरेस्ट किए गए हैं। और कहा जा रहा है कि किसी भी समय बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। जिसके बाद ये कार्यवाही की गई।