जबलपुर में 31 दिसंबर की रात होने वाला एल्विश यादव का कार्यक्रम विवादों में आ गया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। परिषद का कहना है कि यादव के कार्यक्रमों में शराब ही नहीं, ड्रग भी परोसी जाती है। कार्यक्रम शहर के तिलवारा ब्रिज के पास होटल रॉयल ऑर्बिट में होना है। यह नर्मदा मां के तट से 5 किलोमीटर के दायरे में है।

एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव यू-ट्यूब पर अपने व्लॉग्स और स्ट्रीमिंग के लिए फेमस हैं। एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है। यूट्यूब पर 16 मिलियन फॉलोअर और इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जेल भी जा चुके हैं।

नशे का सौदागर है एल्विस, उसे संस्कारधानी में बुलाना सही नहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महाकौशल प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति धनधारिया का कहना है कि एल्विश यादव नशे का सौदागर है। जिस रॉयल ऑर्बिट होटल में कार्यक्रम हो रहा है, वो नर्मदा तट से 5 किलोमीटर के दायरे में है। इसी होटल में शराबखोरी होगी। यह हाईकोर्ट की अह्वेलना है। रेव पार्टी और सांपों के जहर की सप्लाई में जो जेल जा चुका है, उसे संस्कारधानी में बुलाकर शराबखोरी करवाना सही नहीं है।

इवेंट टीम बोली- शराब पीने-पिलाने का कार्यक्रम रद्द होटल रॉयल ऑर्बिट में होने वाले कार्यक्रम को लेकर इवेंट टीम के सदस्य अभिषेक उपाध्याय का कहना है कि मेन्यू में जो कार्यक्रम और शराब परोसना लिखा हुआ है, उसे बदल दिया गया है। अब कार्यक्रम में सिर्फ डांस और गाना है।शराब पीने और पिलाने का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया है।

3500 से 11000 रुपए तक के पास कार्यक्रम में एल्विश यादव के साथ डीजे सोनाली कटयल, अमी मिश्रा और दीपिका शाय भी मौजूद रहेंगी। इन सेलिब्रिटीज के कार्यक्रम के लिए बकायदा पास भी जारी किए गए हैं। पास 3500 रुपए से लेकर 11000 रुपए तक में मिल रहे हैं। टेबल चार्ज भी 60 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply