पब्लिक फर्स्ट I मुरैना
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व विधायक कमलेश जाटव के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। क्षेत्र में विकास न होने से जनता नेता और पार्टी से बहुत ज्यादा नाराज है। दरअसल कल 2 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी के बेटे गिर्राज गौर पोरसा जनपद की दोहरेटा पंचायत के ग्राम ललापुरा में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन नाराजगी के चलते ग्रामीणों ने लाख समझाने के बाद भी उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया।
गांव के होमसिंह तोमर, ऋतुराज तोमर, कविराज तोमर, रामकुमार तोमर, विवेक तोमर आदि ने गिर्राज गौर व उनके समर्थकों का गुरुवार दोपहर रास्ता रोक लिया। ग्रामीणों ने विधायक पुत्र से कहा कि पांच साल तो तुम गांव में आए नहीं, गांव में सड़कें नहीं हैं, हम लोग किस हाल में जी रहे हैं। अब चुनाव आ गया तो प्रचार करने के लिए आने लगे। इस दौरान विधायक पुत्र व उनके समर्थकों ने ग्रामीणों के सामने सफाई भी पेश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। अंततः विधायक पुत्र अपने समर्थकों सहित वापस लौटना पड़ा।