पब्लिक फर्स्ट I इंदौर
इन दिनों पुरे मध्यप्रदेश में चुनावी जनसभाओं और रैलियों का शोर है। राजनैतिक दलों के तममा नेता जोरों शोरों से चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। इसी कड़ी में कल मालवा निमाड़ की सीटों पर हेलीकाप्टरों से चुनावी दौरे करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कार्यक्रम के दौरान एक अलग अंदाज देखने को मिला। वे बड़े से कड़ाव में पूड़ी तलते नजर आए। जनता की नजरों में आने के लिए राजनैतिक दलों के उम्मीदवार अलग-अलग कार्य करते नजर आ रहे हैं।
अब भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने भी ऐसा ही कुछ किया। दरअसल कल विजयवर्गीय पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ इंदौर के बलाई समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान जब आयोजक उन्हें पाकशाला यानि भोजनशाला दिखने ले गए, जहाँ हलवाई को पुड़िया तलते देख विजयवर्गीय खुद को रोक नही पाए और पूड़ी तलने बैठ गए। विजयवर्गीय समाजजनों के लिए पुड़िया तली और सबको परोसी।