पब्लिक फर्स्ट I बुरहानपुर I
17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है, ऐसे में राजनैतिक दल चुनाव प्रचार के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा के लिए सिरदर्द बने स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बागी पुत्र और बुरहानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक चुनावी जनसभा के दौरान हर्षवर्धन और उनके समर्थक बागी भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्हें चूहे की संज्ञा दी है।
स्टार प्रचारक कैलाश विजयवर्गीय ने बागी हर्षवर्धन पर कहा कि भाजपा एक जहाज है। उसमें से यदि दो-चार चूहे निकल भी जाएं तो जहाज कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वैसे तो चुनाव में टिकिट कटने और टिकिट ना मिलने से नाराज नेताओं के बग़ावत करने और दल बदल व निर्दलीय मैदान में उतर जाना, कोई नई बात नहीं है। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद उनके बेटे हर्षवर्धन ने भाजपा से टिकिट माँगा, ये भी कोई नई बात नही लेकिन जब पार्टी ने उन्हें टिकिट नहीं दिया तो वे निर्दलीय उतर गए। अब उनकी इस बग़ावत पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा आईए देखते है।
