पब्लिक फर्स्ट I उत्तराखंड । केदारनाथ
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत देश के कुल पांच राज्यों में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर हैं। राहुल के यूँ अचानक उत्तराखंड के केदारनाथ पहुँचने से सियासत में हलचल तेज हो गई है। जहाँ एक ओर राजनैतिक दल राहुल की इस धार्मिक यात्रा का अपना अलग अर्थ निकाल रहे है तो वहीं कांग्रेस पार्टी इसे राहुल की निजी आध्यात्मिक यात्रा बता रहे है।
अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय सेवा देते @RahulGandhi जी
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
📍 केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड pic.twitter.com/CSpRlIKcsb
आपको बता दें केदारनाथ धाम पहुँचने के बाद राहुल गांधी ने सबसे पहले बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने लोगों के साथ वक्त बिताया। इस दौरान केदारनाथ में राहुल का एक नया अंदाज देखने को मिला, जहां उन्होंने खुद भी चाय का लुत्फ उठाया, साथ ही लोगों को भी चाय पिलाई। कांग्रेस पार्टी ने राहुल के यूँ चाय बाँटने को चाय सेवा का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी तीन दिनों के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की। देशवासियों के साथ केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साँझा करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की. हर-हर महादेव।