पब्लिक फर्स्ट I अशोकनगर

मध्यप्रदेश के अशोकनगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार को लगा बड़ा झटका। क्योंकि अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद बीती रात (मंगलवार) अशोकनगर जिला अस्पताल से भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल लाया गया था। स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में हुई एंजियोग्राफी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ही बायपास सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

BJP candidate Jajji's health deteriorated | सीने में तेज दर्द होने पर भोपाल  रेफर किया गया - Dainik Bhaskar

डाक्टरों की सलाह के बाद जज्जी भैया को आज सुबह (बुधवार) भोपाल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया है। आज दोपहर बाद फोर्टिस के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा उनकी बायपास सर्जरी की जाएगी। बदले हालातों में जज्जी ने अपने चुनाव की कमान अपने समर्थकों के हाथों में दी है। उन्होंने कल (मंगलवार) शाम एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की, कि अब वह खुद को जज्जी मानकर चुनाव लड़े।

क्षेत्र में उनके समर्थक एवं राजनीतिक विरोधी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।विधायक जज्जी मित्रमंडल जजपाल जज्जी समर्थक जजपाल सिंह जज्जी जज्जी भैया फैंस क्लब जज्जी नाम विकाश का।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.