पब्लिक फर्स्ट I विदिशा । अविनाश

प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों के द्वारा विभिन्न विधानसभाओं में प्रत्याशियों को विजय दिलाने सभाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे विदिशा जिले के ग्यारसपुर में गंजबासोदा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह रघुवंशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ग्यारसपुर बस स्टैंड पर सभा को संबोधित करते हुए आम जन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Union Minister Prahlad Patel arrived to campaign for the candidates. |  चंदेरी और सहराई में सभा को किया संबोधित, बोले- इस बार मप्र में मनेंगी तीन  दीपावली - Dainik Bhaskar

संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो कांग्रेस पूछती थी कि मंदिर कब बनेगा उसी कांग्रेस को मैं इस मंच से 22 जनवरी की तारीख बताना चाहता हूं कांग्रेस ने भगवान श्री राम को नकारने वकीलों की फौज खड़ी कर दी थी और अब राहुल गांधी शर्ट के अंदर जनेऊ पहने या शर्ट के ऊपर से जनेऊ दिखाएं जनता सब समझती है राहुल गांधी के पिता जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि केंद्र से ₹100 भेजे जाते हैं और आमजन को ₹15 मिलते हैं।

Damoh news central minister Prahlad Singh Patel tour of Damoh Damoh News:  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह में किया गौ शाला का शुभारंभ, कांग्रेस  पर वार करने से ...

लेकिन आज भाजपा की सरकार में किसान को 2000 हजार भेजते हैं और पूरे 2 हजार मिलते हैं कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व बूढ़ा हताश और निराशा नेतृत्व है कमलनाथ और दिग्विजय दोनों अपने-अपने पुत्रों को राजनीति में बढ़ाना चाहते हैं यही कांग्रेस का मूल सिद्धांत और उद्देश्य है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.