पब्लिक फर्स्ट I विदिशा । अविनाश

विदिशा में प्रह्लाद पटेल की सभा के ऐलान से कांग्रेस में घबराहट देखी जा रही है। सभा को रुकवाने के लिये कांग्रेसियों ने तरकीब निकाली है । कांग्रेस के व्यापारिक प्रकोष्ठ के नेताओं ने कहा कि प्रह्लाद पटेल की जनसभा से बाज़ार में व्यापार पर असर पड़ेगा । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने प्रचार प्रसार में पूरा दम झोंक दिया है। इसी कड़ी में विदिशा के ग्यारसपुर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की एक आम सभा होना है।

लेकिन केंद्रीय मंत्री की इस आम सभा को लेकर ग्यारसपुर के व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है। व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस के त्योहार पर बाजार में सभा होगी तो उनकी दुकानदारी नहीं हो पाएगी। विरोध में बैठे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जैन पूर्व व्यापार महासंघ ग्यारसपुर के अध्यक्ष सुनील जैन जनपद उपाध्यक्ष प्रीति शंकर दयाल शर्मा एवं अन्य व्यापारियों का कहना है कि कल साल भर का बड़ा त्यौहार है धनतेरस और बाजार है शुक्रवार को सभा होने से टेंट लगने से हमारा व्यापार प्रभावित होगा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल गंजबासौदा ग्यारसपुर के विधानसभा प्रत्याशी हरीसिंह रघुवंशी के पक्ष में आम सभा करने आ रहे हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply