पब्लिक फर्स्ट I सागर I
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होने में अब केवल 3 दिन का समय बचा है। इसलिए हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली वाले दिन भी बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों ने जमकर चुनावी प्रचार किया। लगातार दौरे और जनसभाएं की। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ ने दिवाली के दिन भी कई जनसभाएं की।
कांग्रेसियों के बीच चले लात-घूंसे
लेकिन इस दौरान जब प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ जनसभा करने बुंदेलखंड के सागर जिले में पहुंचे। तो सागर के रहली विधानसभा क्षेत्र में कमलनाथ की चुनावी जनसभा के दौरान पीसीसी चीफ के सामने ही दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। और कमलनाथ की जनसभा में कांग्रेसी नेताओं के बीच जमकर लात घूंसे चले। नेताओं के बीच पहले भाषण कौन देगा इस बात को लेकर हुई बहस हाथापाई तक पहुँच गई। जिसके बाद कमलनाथ को ही नेताओं को बीच बचाव करने आना पड़ा।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ आगामी चुनाव के लिए रहली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने सागर जिले की रेहली में गए हुए थे। इसी दौरान कमलनाथ के सामने पहले कौन जनसभा को भाषण देकर सम्बोधित करेगा इस बात को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और ग्रामीण पार्टी अध्यक्ष आपस में भिड़ गए।मामला बिगड़ता देख खुद कमलनाथ को इस मामले को शांतकराने का बेडा उठाना पड़ा।