पब्लिक फर्स्ट । सीहोर ।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के श्यामपुर में हुई सभा में जोरदार भाषण दौरान जमकर मुख्यमंत्री शिवराज और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आज एक संघर्षाशील प्रदेश बन गया है और अपने संबोधन के दौरान कमलनथ ने अपने पूर्व अनुभवों को साझा किया। कमलनाथ ने सीहोर के समाज के साथ संवाद करते हुए कहा कि उन्हें आज भी यहां की दाल-बाटी का स्वाद याद है। मैं जवानी के दिनों में भोपाल से सीहोर आकर घुमा करता था।

सीहोर के श्यामपुर में कमलनाथ की सभा.

उन्होंने अपने जवानी के दिनों की यादें साझा करते हुए कहाइसका मतलब ये नहीं है की अब मैं बूढ़ा हो गया हूँ, मैं अब भी जवान हूँ। श्यामपुर में, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर कड़ा आरोप लगाया है। उनके अनुसार, मध्य प्रदेश आज देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है, जहां स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर हैं और शिक्षा-रोजगार में भी विफलता है। उन्होंने कहा कि उनकी 15 महीने की सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, लेकिन उनके खिलाफ घोटाले और कमीशन का आरोप है।कमलनाथ ने उदाहरण दिया कि आप सभी लोग भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव का शिकार हो सकते हैं,

7th question of kamalnath to shivraj singh Chauhan Govt in Madhya Pradesh  regarding education system - News Nation

जिसे उन्होंने पैसे देकर गरीबी रेखा में नाम लिखने के माध्यम से स्पष्ट किया है। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार नीचे से ऊपर तक फैला हुआ है, और इसकी कीमत नौजवानों पर भारी पड़ रही है। उनकी सरकार ने 15 महीने तक चली, जिसमें नीति और नीयत का महत्वपूर्ण अंश था। उन्होंने 27 लाख किसानों के कर्ज को माफ किया और सीहोर में 1 लाख 10 हजार किसानों के 480 करोड़ रुपए के कर्ज को माफ करने का सामर्थ्य प्रदान किया।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.