पब्लिक फर्स्ट । सीहोर । विजयेंद्र सिंह राणा ।
मध्यप्रदेश के सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट से सपा यानि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर आदर्श आचार सहिंता के दौरान महिलाओं को साड़ी बांटने का आरोप है। मिर्ची बाबा के दो VIDEO सामने आए थे। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। आपको बता दें बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज का गढ़ है।
वहीं कांग्रेस ने बुधनी से टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है। मिर्ची बाबा के खिला रिपोर्ट फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के सीहोर प्रभारी संदीप कुमार दुबे ने दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि 11 नवंबर की शाम 5 से 7 बजे के बीच होलीपुरा गांव में सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा ने अपने पक्ष में मतदान के लिए साड़ियां बांटीं।
