पब्लिक फर्स्ट | ब्यूरो |

इजराइल-हमास जंग के बीच हूती विद्रोहियों ने रविवार देर शाम लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाइजैक कर लिया था। इसके एक दिन बाद यानी सोमवार देर शाम हूती ने शिप हाइजैक करने का 2 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हूती लड़ाके एक हेलिकॉप्टर से जहाज पर कूदते दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में बंदूकें नजर आ रही हैं।

ये जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था। हूती विद्रोहियों ने इसे इजराइली जहाज समझ कर हाइजैक किया था। हालांकि, बाद में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों के दावे का खंडन किया कि हाइजैक किया गया जहाज उनका है।

तुर्की से भारत जा रहे एक मालवाहक जहाज को यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में हाईजैक कर लिया है. जहाज पर विभिन्न देशों के चालक दल के करीब 50 सदस्य सवार हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, “गैलेक्सी लीडर” पर कोई भारतीय नहीं है I

अपहरण की पुष्टि करते हुए इजरायली रक्षा बलों ने एक्स पर पोस्ट किया- “दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हूतीयों द्वारा एक मालवाहक जहाज का अपहरण दुनिया के लिए एक बहुत ही गंभीर घटना है. जहाज भारत जाने के लिए तुर्की से रवाना हुआ था. उसमें विभिन्न देशों के नागरिक कार्यरत हैं. उसमें कोई इजरायली शामिल नहीं हैं. वह इजरायली जहाज नहीं है.”

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.