पब्लिक फर्स्ट | छिंदवाड़ा | विजय ठाकरे |
प्रकाश साहू निवासी वार्ड नम्बर.29 और राम मोहन साहू के बीच लगी छिंदवाड़ा विधानसभा की जीत हार को लेकर 1000000 (दस लाख) रु की शर्त ।
सोशल मीडिया में एग्रीमेंट हो रहा वायरल
छिंदवाड़ा में कल से एक लिखित एग्रीमेंट बहुत वायरल हो रहा है जिसमें दो व्यापारियों ने आपस में शर्त लगाई है । इस शर्त का बाकायदा लिखित एग्रीमेंट भी हुआ है । शर्त के मुताबिक कांग्रेस प्रत्यासी कमलनाथ चुनाव हारते है और भाजपा प्रत्यासी विवेक बंटी साहू जीतते है तो प्रकाश साहू राममोहन साहू को दस लाख रूपये देंगे और विवेक बंटी साहू हारते है और कमलनाथ जीतते है तो राममोहन साहू प्रकाश साहू को 100000 ₹(एक लाख)रूपये देंगे । यह जीत हार की शर्त नगर में चर्चा का विषय बन गई है ।
इस शर्त का मतलब यह है कि यदि कमलनाथ हारते हैं तो प्रकाश साहू सामने वाले को 10 लख रुपए देंगे परंतु यदि कमलनाथ जीतते हैं को प्रकाश साहू को सिर्फ ₹100000 मिलेंगे । इस शर्त से यह पता चलता है कि प्रकाश साहू कमलनाथ की जीत के प्रति कितने ज्यादा आश्वस्त हैं । सट्टा बाजार की भाषा में इसे भाव कहते हैं ।
बकायदा प्रकाश साहू के लेटरहेड में तीन गवाह के हस्ताक्षर के साथ दोनों प्रतियोगियों ने लिखित में लेनदेन कर शर्त लगाई है। एग्रीमेंट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ।
हमने इस संबंध में दोनों ही शर्त लगाने वालों से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन हमारी बातचीत सिर्फ प्रकाश साहु से हो पाई जिन्हें कमलनाथ की जीत पर इतना भरोसा है कि उन्होंने ₹1 के बदले ₹10 देने का एग्रीमेंट तक कर डाला ।