पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |
राजधानी भोपाल की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 300 के पार पहुंच गया है। इसे लेकर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा भी चिंता जता चुके हैं। उन्होंने कलेक्टर और निगम कमिश्नर के साथ मीटिंग की और प्रदूषण को रोकने के लिए इंतजाम करने की बात कही है। जब एक्यूआई बढ़ने की वजह पता लगाई तो कई कारण सामने आए। सबसे बड़ी वजह निर्माण कार्यों के दौरान उड़ने वाली धूल है। अभी भोपाल में मेट्रो, कोलार सिक्सलेन समेत कई निर्माण चल रहे हैं। सड़कें भी जर्जर हैं। इस वजह से भी प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।
इधर, पॉल्युशन रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल से व्हीकल फुल टैंक कराने पर गाड़ी का पीयूसी मुफ्त करने का निर्णय लिया है। वहीं, पराली जलाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने की भी तैयारी है। PUBLIC FIRSTNEWS.COM