पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |
दिन का तापमान 20 डिग्री तक पहुंचा, दिसंबर में बारिश का एक और दौर
भोपाल में बारिश का एक दौर और आने की संभावना है। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत भी बारिश से हो सकती है। 30 नवंबर को उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। इसके असर से भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
राजधानी में मंगलवार को दिन का तापमान 20.2 डिग्री तक पहुंच गया। अमूमन दिसंबर-जनवरी में दिन के टेम्प्रेचर में इतनी गिरावट होती है, लेकिन इस बार नवंबर के आखिरी सप्ताह में ही टेम्प्रेचर इतना लुढ़क गया। 13 साल में नवंबर सबसे सर्द है। हालांकि, नमी की वजह से रात के तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई है। PUBLICFIRSTNEWS.COM