पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।

कई जिलों में दो दिन हल्की बारिश का अनुमान, 4 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड

साल 2023 के आखिरी दिन रविवार को मध्यप्रदेश में मौसम बदला रहेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी से प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में घना कोहरा रहेगा। कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। भोपाल में 1 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे पहले शनिवार को खजुराहो सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र, भोपाल के अनुसार अगले दो दिन में ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है। 4 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है।

ग्वालियर-चंबल संभाग में आज भी कोहरा

ग्वालियर-चंबल संभाग पिछले एक सप्ताह से घने कोहरे के आगोश में है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही भोपाल, रीवा, सतना, मऊगंज, सीहोर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा रहेगा। यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने का अनुमान है। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply