पब्लिक फर्स्ट | नई दिल्ली |

जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा से तंगधार केरन मार्ग बाधित; तमिलनाडु में 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के लाहौल स्पीति में में बर्फबारी के बाद 35 से ज्यादा सड़कें और बिजली के 45 ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। NH 3 पर सोलंगनाला से अटल टनल तक और NH 305 जलोड़ी जोत सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर बर्फबारी के बाद कुपवाड़ा से तंगधार केरन मार्ग बंद हो गया है। राजौरी और पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाली मुगल रोड भी बंद है। गुरुवार 30 नवंबर को मुगल रोड पर पोशाना से पीर की गली तक ढाई फीट तक बर्फबारी हुई।

इधर, तमिलनाडु में 28 नवंबर से लगातार बारिश हो रही है। चेन्नई के कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि 1 से 4 दिसंबर के बीच तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट ने 1 दिसंबर को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने हो सकती है। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply