पब्लिक फर्स्ट | चेन्नई |

770 किमी तक तबाही, 194 गांव और दो शहरों के 40 लाख लोग प्रभावित

बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश तट से टकराकर उत्तर की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, तेलंगाना पहुंचते ही साइक्लोन कमजोर पड़ गया।

5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तूफान ने बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच लैंडफॉल किया था। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश हुई।

तूफान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हुआ। आंध्र प्रदेश के CM ऑफिस की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, मिचौंग के चलते 194 गांव और दो शहरों के लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए। वहीं 25 गांवों में बाढ़ आई।

तमिलनाडु में तूफान की वजह से राज्य में 2 दिनों में 3 महीने की बारिश हो गई। चेन्नई शहर पानी में डूब गया, जिसके कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है। CM एमके स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5060 करोड़ रुपये की राहत की मांग की। publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.